Image Source : FILE
बीएसएनएल 365 दिन वाला रिचार्ज प्लान
BSNL का होली धमाका ऑफर 11 दिन बाद यानी 31 मार्च को खत्म हो रहा है। भारत संचार निगम लिमिटेड अपने इस ऑफर में दो सस्ते रिचार्ज प्लान में एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। कंपनी यूजर्स को सस्ते में 365 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। यूजर्स को 336 दिन वाले प्लान में 29 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी दिया जा रहा है, जिसकी वजह से उन्हें अब 365 दिन सिम एक्टिव रखने का मौका मिल रहा है। आइए, जानते हैं बीएसएनएल के इस सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में…
सस्ते में 365 दिन की वैलिडिटी
BSNL का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 1,499 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में कंपनी पहले 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही थी। होली धमाका ऑफर में कंपनी यूजर्स को 29 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है। इस प्लान में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है।
इसके अलावा कंपनी अपने इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS ऑफर कर रही है। साथ ही, यूजर्स को कुल 24GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। BSNL ने अपने X हैंडल से इस ऑफर के खत्म होने की जानकारी दी है। 31 मार्च 2025 के बाद यूजर्स को इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा।
होली धमाका ऑफर
BSNL इसके अलावा अपने 2,399 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। यूजर्स को इस प्लान में 395 दिन की वैलिडिटी ऑफर किया जा रहा था। होली ऑफर में यूजर्स को इसमें 425 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है।
इस प्रीपेड प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा फ्री नेशनल रोमिंग भी दिया जा रहा है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। 31 मार्च 2025 तक यूजर्स को इस प्लान में 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी का लाभ दिया जाएगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News