Last Updated:March 17, 2025, 10:41 ISTPatanjali Foods Share News: जेफरीज ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयरों पर 2,050 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है.हाइलाइट्सजेफरीज ने पतंजलि फूड्स के शेयर पर 2,050 रुपये का टारगेट दिया.पिछले 12 महीनों में पतंजलि फूड्स के शेयरों में 20% का उछाल आया.पतंजलि फूड्स का EBITDA का 60% हिस्सा हाई मार्जिन सेगमेंट से आता है.मुंबई. बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयरों पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने खरीदी की राय दी है. जेफरीज ने पतंजलि फूड्स शेयरों पर बुलिश होकर ‘बाय’ कॉल के साथ कवरेज शुरू की है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि बाबा रामदेव की कंपनी डाईवर्सीफाई कंज्यूमर फ्रेंचाइजी के रूप में डेवलप हुई है. जेफरीज ने पतंजलि फूड्स पर 2,050 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है.
पतंजलि फूड्स के शेयरों में तेजी के कारणों को लेकर जेफरीज ने कहा कि पतंजलि फूड्स अपने पोर्टफोलियो में विविधता लेकर आया है. यह एफएमसीजी फर्म अधिग्रहण के साथ तेजी से अपना विस्तार कर रही है.
टॉप लाइन ग्रोथ से खुश ब्रोकरेज
पतंजलि फूड्स के हाई मार्जिन वाले सेगमेंट जैसे कि फूड्स और होम एंड पर्सनल केयर, फर्म के EBITDA का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा हैं, जबकि पतंजलि के शेयरों के SoTP मूल्य का 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि फर्म आगे चलकर मार्जिन विस्तार के साथ-साथ हाई सिंगल डिजिट टॉपलाइन ग्रोथ प्रदान करेगी.
पिछले 12 महीनों में, पतंजलि फूड्स के शेयरों में व्यापार में लगभग 20 प्रतिशत की उछाल आई है, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में केवल 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पतंजलि फूड्स के शेयर फिलहाल 1720 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.
इससे पहले 13 मार्च को मशहूर बिजनेसमैन अदार पूनावाला के स्वामित्व वाली सनोती प्रॉपर्टीज ने अपनी बीमा सहायक कंपनी मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और अन्य संस्थाओं को बेचने का फैसला किया है. इस स्टैक सेल के बाद, बाबा रामदेव की पतंजलि बीमा कंपनी में 98 प्रतिशत हिस्सेदारी पर कंट्रोल रखेगी. इस डील की कीमत 4,500 करोड़ रुपये है. यह डील पतंजलि आयुर्वेद और धर्मपाल सत्यपाल समूह (डीएस ग्रुप) ने पाटर्नरशिप में की है.
(डिस्क्लेमर: शेयरों को लेकर यहां दी गई राय ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट पर आधारित है. स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 17, 2025, 10:41 ISThomebusinessखरीद लो बाबा रामदेव की इस कंपनी का शेयर,तरक्की से खुश विदेशी ब्रोकरेज फर्म
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News